Friday 27 June 2014

चाणक्य

* मूर्खता दुखदायी होती है। जवानी भी दुख देने वाली होती है, पर किसी और के परिवार में रहना सबसे ज्यादा दुखदायी है। 
* मूर्खता दुखदायी होती है। जवानी भी दुख देने वाली होती है, पर किसी और के परिवार में रहना सबसे ज्यादा दुखदायी है।
* सच्चा परिवार का बांधव वही है, जो उत्सव में, दुख में, राजदरबार में, श्मशान में, दुश्मन का संकट आने पर साथ देता है।
* जिसकी पत्नी दुष्ट, मित्र विश्वासघाती, उत्तर देने वाला नौकर हो और जिस परिवार में सांप रहता हो, वहां मृत्यु अवश्य होती है।
* जिसका पुत्र वश में तथा आज्ञाकारी हो, जो प्राप्त हुए धन से ही संतोष कर लेता हो, उस परिवार में ही स्वर्ग का सुख होता है
* आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने परिवार में उदारता, दूसरों पर दया, दुर्जनों से दुष्टता, साधुओं से प्रेम, विद्वानों से सरलता, शत्रुओं से बहादुरी, बड़े लोगों में क्षमा, स्त्री से आवश्यकता पड़ने पर चतुरता का व्यवहार- इन कलाओं में कुशल मनुष्य सदा अपनी मर्यादा बनाए रखते हैं।
 * बिना सोचे-समझे खर्च करने वाला, अनाथ, झगड़ा करने वाला और सब जाति की स्त्रियों का भोग करने के लिए व्याकुल मनुष्य शीघ्र मृत्यु को प्राप्त होता है।
 
 
* शोक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस बढ़ता है।
 * धैर्य से दरिद्रता, सफाई से मलिनता सुंदरता में बदल जाती है। शक्ति के कारण कुरूपता भी अच्‍छी लगती है। गर्म करने से खराब भोजन भी स्वादिष्ट लगता है।
 * अर्जित धन का उचित मात्रा में खर्च ही उसका रक्षक है। नए जल के आने पर तालाब के जल को निकालना अच्‍छा है।
 * अपनी स्त्री, भोजन और धन- इन तीनों में संतोष करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment